Jamshedpur News :
साकची में टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से खोले गये नर्सरी बगीचा को बंद कर दिया गया है. एक जून से ही इस बगीचा को बंद किया गया है. नर्सरी में लोगों को आसानी से पौधे और उससे संबंधित सारे सामान मिल जाते थे. यह एक बड़ा एरिया था, जहां पौधे की बिक्री होती थी और रख-रखाव भी होता था. वन स्टॉप सेंटर के रूप में इसको विकसित कर दिया गया था. लेकिन अब बंद होने से आम लोगों को काफी निराशा हाथ लगी है. यहां के सारे पौधों को टाटा जू के बगल की नर्सरी में भेजा गया है. हालांकि, नर्सरी का हिस्सा भी छोटा हो गया है. इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है. वैसे सूत्रों ने बताया है कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की याद में वहां कोई पार्क या केंद्र विकसित करने की तैयारी की गयी है. इसको लेकर ही उक्त बगीचा को खाली कराया गया है. इसका संचालन टाटा स्टील यूआइएसएल करती थी, जिसमें टाटा स्टील सहयोग करती है. टाटा स्टील यूआइएसएल और टाटा स्टील ने इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन बंद होने की पुष्टि कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है