26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News: वीर अहलावत ने जीता टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप का खिताब, मिला 45 लाख का इनाम

Jamshedpur News: टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप का खिताब गुरुग्राम के वीर अहलावत ने जीत लिया है. प्लेऑफ तक चले मुकाबले में वीर चैंपियन बने. तीन करोड़ इनामी राशि वाली टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप संपन्न हो गयी.

Jamshedpur News: जमशेदपुर-गुरुग्राम के वीर अहलावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील गोल्फ टूर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. रविवार को बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेले गये अंतिम राउंड के मुकाबले में वीर अहलावत और अमरदीप मलिक के बीच बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. टाटा स्टील ओपन गोल्फ के इतिहास में पहली बार चैंपियन का फैसला प्ले ऑफ के जरिए हुआ. वीर सात अंडर 64 का कार्ड खेलने के साथ-साथ प्ले ऑफ जीतकर चैंपियन बने. विजेता को 45 लाख रुपये की इनामी राशि दी गयी.

वीर अहलावत के लिए एक और खुशखबरी


वीर अहलावत के लिए रविवार का दिन एक और खुशखबरी लेकर आया. वह प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआइ) के मेरिट लिस्ट में कमाई के मामले में भी टॉप रहे. वह कुल 1 करोड़ 56 लाख 35 हजार 7 सौ 24 रुपये की धनराशि के साथ मेरिट लिस्ट में शीर्ष पर रहे. इस प्रकार उन्होंने 2023 में ओम प्रकाश चौहान द्वारा पीजीटीआई पर बनाए गए 1,18,26,059 रुपये के पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा. रविवार को बेल्डीह में हुए एक बेहद दिलचस्प मुकाबले में वीर अहलावत (67-68-68-64) ने दूसरे प्लेऑफ होल पर अमरदीप मलिक (67-64-71-65) को हराया. जब दोनों खिलाड़ी 72 होल के नियमित अंतराल पर 17-अंडर 267 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर बराबरी पर थे.

विजेताओं को टाटा स्टील के एमडी ने किया पुरस्कृत


श्रीलंका के एन थंगराजा (67) ने 16-अंडर 268 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. चंडीगढ़ के युवराज संधू (67) और दो बार के टूर चैंपियनशिप विजेता पुणे के उदयन माने (70) 14-अंडर 270 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर रहे. भारतीय स्टार और दो बार के टूर चैंपियनशिप विजेता गगनजीत भुल्लर (69) ने 10-अंडर 274 के स्कोर के साथ नौवां स्थान हासिल किया. विजेताओं को टाटा स्टील के एमडी और सीइओ टीवी नरेंद्रन ने पुरस्कृत किया.

टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के टॉप-10 विजेता


क्र.सं. नाम प्राइजमनी

  1. वीर अहलावत 45 लाख
  2. अमरदीप मलिक 30 लाख
  3. एन थंगराजा 18 लाख
  4. उदय माने 13 लाख 5 हजार
  5. युवराज संधु 13 लाख 5 हजार
  6. एसएसपी चौरसिया 9 लाख
  7. ओमप्रकाश चौहान 9 लाख
  8. राहिल गगनजी 7 लाख 2 हजार
  9. गगनजीत भुल्लर 5 लाख 85 हजार
  10. रोहन ढोले पाटिल 4 लाख 56 हजार

खेल की खबरें यहां पढ़ें

जमशेदपुर के करण टांक 47वें स्थान पर रहे


इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर के तीन पेशेवर गोल्फर करन टांकॉ, कुरुश हिरजी और दिग्विजय सिंह ने शिरकत की. करण टांक (चार ओवर 288) और कुरुश हिरजी (10 ओवर 294) क्रमशः 47वें और 54वें स्थान पर रहे. करन को 1 लाख 71 हजार व कुरुश हिरजी को 1 लाख 51 हजार रुपये का पुरस्कार मिला. वहीं दिग्विजय सिंह 60वें स्थान पर हे. उन्हें 1 लाख 32 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

शौर्य को मिला पीजीटीआइ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब


दिल्ली के 21वर्षीय शौर्य भट्टाचार्य ने 23,14,017 रुपये की सीज़न की कमाई के साथ पीजीटीआइ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता, जो रूकी खिलाड़ियों (सीजन का नया खिलाड़ी) में सबसे ज़्यादा है. शौर्य, जिन्होंने सीज़न के अंत में तीन ओवर 287 के साथ 45वां स्थान हासिल किया था, ने अपनी जीत और सीज़न में चार अन्य शीर्ष-20 के परिणामस्वरूप पीजीटीआइ ऑर्डर ऑफ़ मेरिट में 28वां स्थान हासिल किया.

Also Read: 68th National School Games: अंडर-19 ताइक्वांडो में झारखंड की संजना कुमारी को गोल्ड और अमन मुंडा को सिल्वर मेडल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel