Jamshedpur News :
मानगो सहारा सिटी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. सोमवार को राजू नामक सब्जी विक्रेता को कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया. आसपास के लोग उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गये, जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं इसकी जानकारी सोसाइटी के रहने वाले धीरज ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी. धीरज ने बताया कि कुत्तों के डर से पूरे कॉलोनी के लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है