बीडीओ ने जांच कराकर जल्द समाधान कराने का दिया आश्वासन
पंसस ने बोले- हर महीने मिल रहे 15 हजार, फिर भी क्यों नहीं हो रहा पंचायत भवन का रख-रखाव
Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड के सामान्य पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक पंचायत समिति सदस्य के सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर प्रखंड के प्रमुख पानी सोरेन ने की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, पंसस, मुखिया व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत की जनहित से जुड़ी समस्याओं को रखा. जिसका जवाब संबंधित पदाधिकारियों ने दिया. बैठक में बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन के खंडहर होने, पंचायत भवन के रख-रखाव के लिए दी जा रही 15 हजार की राशि खर्च का ब्यौरा, ज्ञान केंद्र के हमेशा बंद रहने, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की नियमित मासिक बैठक नहीं करने, बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर-3 में 50 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होने समेत अन्य मांगों को उठाया. श्री गुप्ता ने कहा कि हर मुखिया को पंचायत भवन के रख-रखाव, नाइट गार्ड आदि के लिए 15 हजार रुपये दिये जाते हैं. बावजूद इसके पंचायत भवन जर्जर हो रहा है, यह समझ से परे है. इसकी जांच होनी चाहिए. बीडीओ सुमित प्रकाश ने उक्त मांगों पर उचित जांच कराकर जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया.प्रखंड प्रमुख व पंसस डीसी से मिलेंगे आज
सामान्य पंचायत समिति की मासिक बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. इसको लेकर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने जिला प्रशासन से लिखित शिकायत कर अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को शोकॉज करने की मांग की. गुरुवार को प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन व पंसस का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलेगा. विगत 16 मई को भी सामान्य समिति की बैठक में कई विभागीय पदाधिकारी अनुपस्थित थे. जिसके बाद प्रखंड प्रमुख व पंसस डीसी से मिले थे. जिसके बाद डीसी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि अगली बैठक में सारे पदाधिकारी भाग लेंगे. लेकिन इस बार भी स्थिति पहले जैसे ही रही. बैठक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर, जमशेदपुर वन प्रमंडल, प्रखंड शिक्षा प्रसार विभाग, प्रखंड पंचायती राज विभाग, पंचायत सचिव समेत अन्य अनुपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है