डीसी से जमशेदपुर में कॉमर्शियल वाहनों का फिटनेस जांच की व्यवस्था करने की मांग
Jamshedpur News :
कॉमर्शियल वाहन मालिकों ने जमशेदपुर में ही वाहनों की फिटनेस जांच की सुविधा बहाल करने की मांग की है. ट्रैफिक कॉलोनी के अशोक यादव ने उपायुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि गालूडीह में फिटनेस सेंटर बनाये जाने से वाहन मालिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास 16 कॉमर्शियल वाहन हैं, जो मुख्यतः जमशेदपुर कंपनी क्षेत्र में चलते हैं. लेकिन 1 मई 2025 से फिटनेस जांच के लिए लगभग 30 किलोमीटर दूर गालूडीह जाना पड़ रहा है, जिससे एक पूरा दिन खराब हो जाता है. इसके अलावा आने-जाने में अतिरिक्त डीजल खर्च भी उठाना पड़ता है. पूर्व में यह सुविधा जमशेदपुर के पुराने कोर्ट के पास ही थी, जहां मोटरयान निरीक्षक स्वयं निरीक्षण कर लेते थे. लेकिन अब गालूडीह में न केवल समय की बर्बादी हो रही है, बल्कि वाहन मालिक भयादोहन का भी शिकार हो रहे हैं.अशोक यादव ने कहा कि समय पर फिटनेस जांच नहीं होने की स्थिति में कंपनियों के साथ मासिक अनुबंध में भी परेशानी हो सकती है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जमशेदपुर में ही पुनः फिटनेस जांच केंद्र की व्यवस्था की जाये, जिससे वाहन मालिकों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है