स्लुइस गेट नहीं बनने से बढ़ी लोगों की परेशानी
बीडीओ, सीओ व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रभावित बस्तियों का दौरा का स्थिति का जायजा लिया
Jamshedpur News :
लगातार बारिश के चलते बागबेड़ा के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी है. खरकई नदी के जलस्तर में वृद्धि और नालों के भर जाने से क्षेत्र के 350 से अधिक घरों में पानी घुस गया है. इससे प्रभावित लोग अपने घर को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष स्लुइस गेट को तोड़कर हटा दिया गया था, लेकिन उसके बाद उसका पुनर्निर्माण नहीं किया गया. इससे पानी का बहाव रोकने में दिक्कत हो रही है. गुरुवार सुबह से पंचायत प्रतिनिधियों ने माइकिंग कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी. बीडीओ सुमित प्रकाश और अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अब तक राहत शिविर या खाद्य सामग्री की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. पंचायत प्रतिनिधियों ने सिदो-कान्हू मैदान, लोहिया भवन, प्राथमिक विद्यालय नया बस्ती रोड नंबर-3 और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अस्थायी आश्रय लेने की सलाह दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है