Jamshedpur news.
शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला समाज कल्याण शाखा द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेविका व सहायिकाओं ने फूड स्टॉल लगाकर पोषक आहार की जानकारी दी. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुपोषण के खिलाफ सामूहिक प्रयास जरूरी है. उन्होंने पोषण ट्रैकर, समर कार्यक्रम, और बच्चों में मोटापे से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम बनाने के लिए पोषण वाटिका, पेयजल, शौचालय एवं मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी. फूड स्टॉल प्रतियोगिता में गोलमुरी-जुगसलाई को प्रथम, जमशेदपुर सदर को द्वितीय व पटमदा को तृतीय स्थान मिला. कुकिंग प्रतियोगिता में जमशेदपुर सदर ने पहला, गोलमुरी-जुगसलाई ने दूसरा और चाकुलिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को उप विकास आयुक्त ने सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है