21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News :छह साल के बच्चे को मिला नया जीवन, दिल के छेद का मुफ्त में हुआ सफल ऑपरेशन

Jamshedpur News : पटमदा प्रखंड के चाउंरा गांव (पंचायत माहुलबाना) के छह वर्षीय बिराज शेखर को नया जीवन मिला है.

अक्सर सांस लेने में दिक्कत और सर्दी-खांसी की रहती थी शिकायत

9 मई को पटमदा की डॉक्टर आरती पांडेय ने स्क्रीनिंग की, जिसमें दिल में छेद की पुष्टि हुई

15 जून को मुंबई गया, 20 जून को हुआ सफल ऑपरेशन

Jamshedpur News :

पटमदा प्रखंड के चाउंरा गांव (पंचायत माहुलबाना) के छह वर्षीय बिराज शेखर को नया जीवन मिला है. जन्मजात दिल के छेद की बीमारी से जूझ रहे बिराज का मुंबई के श्री सत्य साईं संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर, खारघर में सफल और नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया. इलाज का समस्त खर्च पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की पहल पर वहन किया गया.

बिराज को अक्सर सांस लेने में दिक्कत और सर्दी-खांसी की शिकायत रहती थी. 19 मई को पटमदा की डॉक्टर आरती पांडेय ने स्क्रीनिंग की, जिसमें दिल में छेद की पुष्टि हुई. पिता बीरबल शेखर के पास महंगे इलाज के लिए पैसे नहीं थे. इस पर डीइआइसी, सदर अस्पताल के डॉ राज नारायण तिवारी ने मामला सिविल सर्जन को सौंपा. तत्पश्चात 15 जून को बिराज को मुंबई भेजा गया, जहां 20 जून को उसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ. बिराज की सकुशल घर वापसी पर गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में डॉ साहिर पाल समेत डॉ राज नारायण तिवारी, डॉ आरती पांडेय, डॉ राजीव लोचन महतो, नमृता ठाकुर और कमलजीत कौर ने उसका स्वागत किया और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. पिता बीरबल शेखर ने भावुक होकर कहा, डॉक्टरों ने मेरे बेटे को जीवनदान दिया, हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel