Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल के शिशु रोग विभाग में बुधवार को एक वेंटिलेटर लगाया गया. इसकी जानकारी देते हुए जेडीए के महासचिव डॉ राघवेंद्र ने बताया कि जेडीए काफी दिनों से वेंटिलेटर खरीदने के लिए दबाव बना रहा था. इसके लगने से नवजात शिशुओं और बच्चों के इलाज में सहूलियत होगी. यह मशीन फेफड़ों में हवा भरती है, जिससे बच्चे को सांस लेने में सहायता मिलती है. जब कोई बच्चा खुद से पर्याप्त सांस नहीं ले पाता है, तो वेंटिलेटर का उपयोग किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है