23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर की प्रतिभा को विश्व में मिला सम्मान, बेटे ने तकनीकी और बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में लहराया परचम

उम्र 15 साल, शिक्षा 10वीं में अध्ययनरत, लेकिन उपलब्धि इतनी बड़ी कि दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियों ने तकनीकी ज्ञान का लोहा मान लिया है. हम बात कर रहे हैं जुस्को स्कूल कदमा के छात्र रोहित सिन्हा की. रोहित को गूगल की ओर से यंगेस्ट प्रोफेशनल वॉयस असिस्टेंट डेवलपर ऑफ इंडिया का खिताब दिया गया है.

रोहित सिन्हा को गूगल ने दिया यंगेस्ट प्रोफेशनल का खिताब

जमशेदपुर : उम्र 15 साल. शिक्षा 10वीं में अध्ययनरत, लेकिन उपलब्धि इतनी बड़ी कि दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियों ने तकनीकी ज्ञान का लोहा मान लिया है. हम बात कर रहे हैं जुस्को स्कूल कदमा के छात्र रोहित सिन्हा की. रोहित को गूगल की ओर से यंगेस्ट प्रोफेशनल वॉयस असिस्टेंट डेवलपर ऑफ इंडिया का खिताब दिया गया है. साथ ही रोहित का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है.

दरअसल, गूगल को देश के हजारों लोग टेक्निकल सपोर्ट देते हैं, रोहित सिन्हा भी उन्हीं में से एक हैं. वे समय-समय पर गूगल के फीचर को और कैसे यूजर फ्रेंडली बनाया जाये, इसे लेकर सहयोग करते हैं. गूगल की ओर से बताया गया कि वे भारत के सबसे कम उम्र के प्रोफेशनल हैं, जिनका सहयोग गूगल ले रहा है.

नवंबर 2018 में बनायी आइटी कंपनी

रोहित ने नवंबर 2018 में टेक मास्टरिंग नामक आइटी कंपनी बनायी. 16 दिसंबर को वे इस कंपनी के सीइओ बने. यह कंपनी पूरे देश में आइटी सेक्टर में कार्य कर रही है. फिलहाल देश के 10 लोग इस कंपनी से जुड़े हैं, जिनकी उम्र 22 से 34 साल के बीच है. अब तक 50 प्रोजेक्ट पर उनकी कंपनी ने काम किया है.

कंपनी के पैसे से होती है पढ़ाई, घर में भी देते हैं, बाकी पैसे कंपनी के विकास के लिए होता है जमा

रोहित ने बताया कि उनकी कंपनी से जो आमदनी होती है, उस पैसे से वह न सिर्फ अपनी पढ़ाई, बल्कि अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं. घरेलू खर्च में पिता की मदद करते हैं. रोहित के पिता संतोष सिन्हा कदमा बाजार में दुकानदार हैं. रोहित ने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचने में स्कूल की प्रिंसिपल झुमझुमी नंदी के साथ ही अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान है.

कभी भी विदेश जाकर नहीं करेंगे काम

रोहित ने बताया कि अगले साल वे बोर्ड की परीक्षा देंगे. अभी से ही किस क्षेत्र में करियर बनाना है, यह तय है. वे आइटी सेक्टर में ही अपनी कंपनी को आगे बढ़ायेंगे. साथ ही कभी भी विदेश जाकर अपनी सेवा नहीं देंगे. जो करना है अपने देश के लिए ही करने की बात उन्होंने कही.

अमेजन के लिए बनाया लेटेस्ट फीचर्स वाला सॉफ्टवेयर : ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के लिए भी रोहित ने वेबसाइट तैयार की है, जिसका नाम है अमेजन एलेक्सा. इसके जरिये उपभोक्ता अमेजन से कोई भी सवाल पूछ सकता है, लगे हाथ उक्त सवाल के जवाब भी दिये जायेंगे. इस सॉफ्टवेयर को डेवलप करने के लिए रोहित को अमेजन की ओर से रिवॉर्ड भी दिया गया है.

एप्पल का बना सर्टिफाइड टीचर

दुनिया की सबसे बड़ी फोन कंपनी एप्पल ने रोहित सिन्हा को सर्टिफाइड टीचर बनाया है. इसके लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऑनलाइन कंपीटीशन हुआ था, जिसमें एप्पल की ओर से उनकी विभिन्न सेवाओं (नेट सर्फिंग, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, टूल्स एडिटिंग) से जुड़े सवाल पूछे गये थे.

डीएवी की प्रेरणा काे ग्लाेबल स्कॉलर्स अवॉर्ड

  • आगे की पढ़ाई के लिए मिलेंगे 80 हजार डॉलर

  • अब तक की एकेडमिक उपलब्धियों और सफलताओं के लिए वर्ल्ड का बेस्ट स्टूडेंट किया घोषित

जमशेदपुर : कवि साेहन लाल द्विवेदी की कविता ‘लहराें से डर कर नाैका पार नहीं हाेती, काेशिश करने वालाें की कभी हार नहीं हाेती…’ बिष्टुुपुर डीएवी स्कूल की 12वीं की छात्रा प्रेरणा सिंह पर सटीक बैठती है. टिमकेन ग्लाेबल यूएस ने प्रेरणा को विश्व का बेहतरीन स्टूडेंट मानते हुए टिमकेन फाउंडेशन ग्लाेबल स्कॉलर्स चुना है और उन्हें ग्लाेबल वर्ल्ड स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. प्रेरणा काे इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरा स्थान मिलने पर इस अवॉर्ड के तहत 80 हजार डॉलर आगे की पढ़ाई के लिए मिलेंगे. वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रज्ञा सिंह काे देती हैं. प्रेरणा के पिता गाैरी शंकर रॉय टिमकेन में कार्यरत हैं, जबकि माता माया सिंह हाउस वाइफ हैं.

बड़े भाई प्रतीक सिंह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. प्रेरणा की इस उपलब्धि पर उसके बिष्टुपुर नार्दन टाउन स्थित आवास पर बधाई देने कई लोग पहुंचे.

इसके पहले भी प्रेरणा ने कई अंतरराष्ट्रीय एटीट्यूड परीक्षाओं में अव्वल आकर भारत का नाम राेशन किया है. तीन वर्षों से हर परीक्षा में वह लगातार 95 प्रतिशत से अधिक अंक ला रही है. प्रेरणा ने बताया कि उन्होंने अब तक 33 अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्द्धाओं में पहला स्थान हासिल किया है. दाे वर्ष पहले उन्होंने मलेशिया-इंडाेनेशिया, एशिया समेत कई विश्व यूथ पॉलिटिकल स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व किया.

इस दाैरान उन्हें बेस्ट यूथ स्पीकर के कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. प्रेरणा ने बताया कि टिमकन फाउंडेशन ग्लाेबल यूनाइटेड स्टेट ने उसके अब तक के पाठ्यक्रम, एकेडमिक उपलब्धियों और सफलताओं को देखते हुए वर्ल्ड का बेस्ट स्टूडेंट करार दिया है. यह संस्था विश्व स्तर पर स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए प्रतियाेगिता का आयाेजन करती हैस जिसमें देश-विदेश से लाखाें प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं. प्रेरणा उसमें दूसरे स्थान पर रही. टिमकन फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने अमेरिका से यह अवॉर्ड यहां लाकर प्रेरणा काे साैंपा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel