वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जनता दल (यू) उलीडीह थाना समिति द्वारा रविवार को साकची स्थित गांधी घाट में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए आयोजित हुआ. समारोह में सभी पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया. सम्मानित होने वालों में सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, पंकज कुमार सिंह, कुमार रवि, विवेक सिंह, कोमल दुबे, दिनेश सिंह, रामजीत प्रसाद, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रसाद मौर्या, डॉ. कमल शुक्ला, प्रमोद कुमार, ब्रज किशोर सिंह, सतनाम सिंह, रजत, हंसराज सिंह व अजय कुमार सिंह शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर देश की रक्षा में अद्वितीय योगदान दिया है. कार्यक्रम में जद (यू) के आकाश शाह, मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, संजय कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है