Jamshedpur news.
जनता दल (यू) उलीडीह थाना समिति और मानगो थाना समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मानगो नगर निगम के टैंक रोड, नित्यानंद कॉलोनी व देश बंधु लाइन में जन संपर्क अभियान चलाया गया. विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ज्यादातर लोगों ने नालों की नियमित सफाई नहीं होने, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, नये पोल का अधिष्ठापन, नाला जाम की समस्या से अवगत कराया. सभी समस्याओं के निराकरण के लिए मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त से मिलकर समाधान की मांग की जायेगी. इस मौके पर जद (यू) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, विकास साहनी, कन्हैया ओझा, बिनोद सिंह, प्रेम सक्सेना, संजीव सिंह, प्रवीण सिंह, लालू गौड़, ममता सिंह, मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, संजय सिंह, दीपक गौड़, मनोज राय, राहुल तिवारी, सुशील महतो, अभिजीत कुमार, माना महापात्र, रोमा, सुधा देवी, रेखा साहू, माला डे, मोनी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है