Jamshedpur News :
मानगो गुरुद्वारा रोड और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) मानगो थाना समिति की ओर से संपर्क, समस्या, समाधान अभियान अध्यक्ष लालू गौड़ के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान मूलभूत समस्याओं का जायजा लेकर स्थानीय निवासियों से सड़क, नालियों की सफाई, कचरा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फॉगिंग, बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट इत्यादि की जानकारी ली गयी. लोगों ने कई स्थान पर नाली क्षतिग्रस्त होने से जल निकासी नहीं होने, सड़क किनारे सटे कई नालों पर स्लैब नहीं होने से हादसे की संभावना, नियमित सफाई नहीं होने, स्ट्रीट लाइट और विद्युत पोल की मरम्मत कराने की बात कही. जदयू नेताओं ने इस दिशा में उचित पहल किये जाने की बात कही. इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, विनोद सिंह, विकास साहनी, कन्हैया ओझा, मृत्युंजय सिंह, प्रेम सक्सेना, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, संजीव सिंह, प्रवीण सिंह, नीरज साहू, अवतार सिंह, परविंदर राम, नीरज सिंह, अभिजीत सेनापति, योगेंद्र साहू, सागर दत्ता, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह, विजय कुमार बर्मन, मनोरंजन सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है