Jamshedpur news.
जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल ने हूल के नायक सिदो-कान्हू की जयंती पर डिमना पटमदा मार्ग पर स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उनके स्मारक पर माल्यार्पण किया और उनके त्याग और बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रवीण सिंह, जिला मंत्री विकास साहनी, विवेक पांडे, मनोज गुप्ता, इंदू शेखर सिंह, धीरेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है