Jamshedpur news.
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एक मई को जदयू की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में किया जायेगा. आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरु महतो व विधायक सरयू राय मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. इसी के तैयारी स्वरूप जदयू पदाधिकारियों, मंच मोर्चा एवं थाना अध्यक्षों की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हिंदुस्तानी संघ टुइलाडुंगरी में हुई. बैठक में सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूर दिवस पर जदयू जिला समिति एवं महानगर समिति के विस्तार के उपरांत पहली बार प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो का लौहनगरी की धरती पर आगमन हो रहा है, इसलिए उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. बैठक में तय किया गया की इस कार्यक्रम के निमित थाना अध्यक्षों की क्षेत्रवार बैठकें होंगी. 20 से 25 अप्रैल तक क्रम वार बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी.थाना स्तर पर एक सप्ताह में समिति का होगा गठनकार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारी समिति गठित की जायेगी. शहर में पार्टी के झंडे लगेंगे. बैठक में महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, चंद्रशेखर राव, अशोक कुमार सिंह, दुर्गा राव, भास्कर मुखी, कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, विकास साहनी, मृत्युंजय कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है