24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: कोल्हान में 1170 सिपाहियों की होगी बहाली, दो जून 2016 से पूर्व बना स्थानीय प्रमाण पत्र नहीं होगा मान्य

झारखंड में सिपाहियों की बहाली होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बहाली को लेकर मानक तय कर दिये हैं. नियमित बहाली के साथ ही बैकलॉग पदों को भी भरा जायेगा. इसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जिलावार सूची तैयार की है.

झारखंड में सिपाहियों की बहाली होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बहाली को लेकर मानक तय कर दिये हैं. नियमित बहाली के साथ ही बैकलॉग पदों को भी भरा जायेगा. इसे लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जिलावार सूची तैयार की है. जिसके अनुसार कोल्हान में कुल 1170 सिपाहियों की भर्ती की जायेगी. अभ्यर्थी www.jssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस बहाली के लिए तय किया गया है कि 19- जुलाई 2019 या उसके बाद अंचलाधिकारी के स्तर से निर्गत स्थानीय प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. अंचलाधिकारी के स्तर से इससे पूर्व बनाया गया स्थानीय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा. वहीं, दो जून 2016 के पूर्व किसी भी स्तर से निर्गत स्थानीय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा. इस बहाली में सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये तय की गयी है.गृह विभाग के अनुसार गृह रक्षक प्रशिक्षित जवानों के लिए संपूर्ण रिक्ति के 50 प्रतिशत पद सुरक्षित रहेंगे.

किस जिले में कितने आरक्षी की होगी भर्ती

बैकलॉग

  • खूंटी- 27

  • गुमला- 51

  • लोहरदगा- 123

  • हजारीबाग- 146

  • कोडरमा- 17

  • चतरा- 127

  • पलामू- 148

  • लातेहार- 50

  • गढ़वा- 04

  • पाकुड़- 49

  • पूर्वी सिंहभूम- 288

  • जेपीए- 06

  • रेल डीएनबी- 43

  • जेडब्ल्यूएफएस- 20

  • सीटीसी- 20

  • रेल जमशेदपुर – 01

शारीरिक माप

क्रम- आरक्षण कोटि- उंचाई – सीना ( सेमी )

1- अनारक्षित एवं आ.क. वर्ग – न्यूनतम 160- न्यूनतम 81

2- अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति- न्यूनतम 155- न्यूनतम 79

3- अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( अनु-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनु-2)- 160 – 81

4- महिला- न्यूनतम 148- माप नहीं लिया जायेगा

क्या होगी उम्र सीमा

इस भर्ती में न्यूनतम उम्र की गणना एक अगस्त 2023 से जबकि अधिकतम उम्र की गणना एक अगस्त 2019 से की जायेगी. न्यूनतम उम्र 18 साल होगी. अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( अनुसूची 1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची 2 ) पुरुष के लिए 27 वर्ष, महिला ( अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर) के लिए 28 वर्ष, अनुसूचित जनजाति ( महिला एवं पुरुष) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष तय की गयी है. जबकि भूतपर्व सैनिकों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी.

परीक्षा का स्वरूप

1. शारीरिक दक्षता परीक्षण

2. चिकित्सीय जांच

3. लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग

लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा के दो पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र की परीक्षा दो घंटे की होगी. सभी प्रश्न तीन अंक के होंगे. सही पर तीन अंक जबकि एक गलत उत्तर लिखने पर एक अंक कटेंगे.

Also Read: जमशेदपुर : बच्चों से मिलने गयी महिला को ससुराल वालों ने रोका, बंद किया घर का दरवाजा, हो गया हंगामा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel