24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान

Jharkhand Chunav: झारखंड की जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़ गए. मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान हैं.

Jharkhand Chunav| जमशेदपुर, अशोक झा : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित जुगसलाई विधानसभा सीट सुबह-सुबह आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता भिड़ गए. मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में वोटर परेशान रहे.

केरला पब्लिक स्कूल में भिड़े आजसू-झामुमो कार्यकर्ता

बर्मामाइंस के केरला पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में आजसू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए. आजसू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे ने आरोप लगाया कि झामुमो कार्यकर्ता बार-बार पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं. इसके जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बादल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नाश्ता-पानी देने गए थे. मामले की जानकारी मिलने पर बर्मामाइंस के थानेदार पहुंचे और दोनों दलों के नेताओं से बातचीत कर मामले को शांत कराया.

Jmm Ajsu Party Clash In Jugsalai Sc Assembly Constituency 1
जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान 6

मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटरों को परेशानी हो रही है. मतदाताओं का कहना है कि बीएलओ की ओर से वोट देने के लिए इस बार मतदाता परची का वितरण घर-घर नहीं किया गया. इसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सेंट जॉन स्कूल, जगतबंधु सेवा सदन पुस्तकालय और राम जानकी कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र में वोट देने से ज्यादा नाम खोजने वालों की भीड़ लगी है.

Jharkhand Chunav 2024 Jugsalai 1
जुगसलाई में आजसू-झामुमो कार्यकर्ता भिड़े, मतदाता पर्ची नहीं मिलने से वोटर परेशान 7

9 बजे तक 9.33 प्रतिशत मतदान

सुबह 7 बजे जुगसलाई के मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई. वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगी थी. सुबह 9 बजे तक जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट पर 9.33 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है. 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाता पहली बार वोट डालकर काफी खुश नजर आये. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी भी मतदान किया. बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने परिजनों के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचीं हैं.

Jharkhand Chunav 2024 Jugsalai
बेटे की मदद से वोट करने पहुंचे बुजुर्ग. फोटो : प्रभात खबर

सबसे ज्यादा मतदान केंद्र जुगसलाई विधानसभा में

जुगसलाई (एससी) विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 381 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र पूर्वी सिंहभूम जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 3,52,858 (3 लाख 52 हजार 858) मतदाता हैं. इनमें 1,75,766 (1 लाख 75 हजार 786) पुरुष, 1,77,068 (1 लाख 77 हजार 68) महिला और 4 थर्ड जेंडर वोटर इस हैं.

Jharkhand Chunav 2024 Jugsalai 2
सेल्फी प्वाइंट में झुक-झुककर फोटो खिंचवा रहे मतदाता. फोटो : प्रभात खबर

सेल्फी प्वाइंट छोटा, मतदाताओं को हो रही परेशानी

जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में सेल्फी प्वाइंट छोटा होने की वजह से मतदाताओं को सेल्फी लेने में परेशानी हो रही है. कई मतदाता सेल्फी प्वाइंट को हाथों से उठाकर फोटो लेते नजर आए. लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने के बाद बड़े-बुजुर्ग, युवा और महिलाएं पोलिंग बूथों पर सेल्फी ले रहे हैं. नीली स्याही का निशान दिखाकर अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

Also Read

Naxal News: नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराया, लिखा- वोट मत दो, वोट का बहिष्कार करो

झारखंड की 37 सीटों पर JMM का BJP से सीधा मुकाबला, 6 पर AJSU और 1 पर JDU से फाइट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel