24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पश्चिम से 24 अक्तूबर को परचा भरेंगे सरयू राय

Jharkhand Election 2024: सरयू राय ने कहा कि संभावना यही है कि मुझे जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ना पड़े. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो 24 अक्टूबर को वे नामांकन करेंगे.

Jharkhand Election 2024: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर की जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से सरयू राय इस बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में आयोजित विजया मिलन समारोह में उन्होंने इसकी घोषणा की.

झारखंड में इस बार बनेगी एनडीए गठबंधन की सरकार : सरयू राय

इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का निर्णय उन्हें स्वीकार करना पड़ा.

जमशेदपुर पूर्वी के कार्यकर्ताओं का भी चाहिए भरपूर सहयोग

उन्होंने कहा कि संभावना यही है कि मुझे जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ना पड़े. यदि सब कुछ ठीक रहा, तो 24 अक्टूबर को वे नामांकन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें पश्चिम में चुनाव लड़ना पड़ा, तो पूर्वी के कार्यकर्ताओं का भी पूरा सहयोग चाहिए.

मेरे ही कार्यकाल में टाटा ने सभी बस्तियों को पानी दिया

सरयू राय ने सदस्यों के सामने अपने 5 साल के कार्यकाल का संक्षिप्त रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. कोरोना महामारी के बाद पिछले 3 साल में जितना काम उन्होंने किया, उतना काम तो बीते 30 वर्षों में भी नहीं हुआ. उनके ही कार्यकाल में टाटा ने सभी बस्तियों में पानी देना शुरू किया.

2019 में रघुवर दास को हराकर किया था बड़ा उलटफेर

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रघुवर दास को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पराजित कर बड़ा उलफेर करने वाले सरयू राय इस बार एनडीए का हिस्सा हैं.

Also Read

झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की बढ़ी सकती है मुश्किलें, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज

Saryu Rai : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जदयू में शामिल हुए निर्दलीय विधायक सरयू राय

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel