जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए), सिमडेगा, खूंटी व रांची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड स्टेट जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. सोमवार को सेमीफाइनल मैच में हॉकी सिमडेगा का मैच खूंटी से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में रांची व नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम आमने-सामने होगी. रविवार को तार कंपनी स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रांगण में प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को कुल चार मैच खेले गये. पहले मैच में सिमडेगा की टीम ने रांची को 1-0 से मात दी. सिमेडगा के रोहित प्लेयर ऑफ द मैच बने. दूसरे मैच में गुमला ने बोकारो को 11-0 से मात दी. इस मैच में विष्णु उरांव प्लेयर ऑफ मैच बने. नवल टाटा हॉकी एकेडमी ने रामगढ़ को 13-0 से शिकस्त दी. रामगढ़ के मसीहदास प्लेयर ऑफ द मैच बने. दिन के अंतिम मैच में खूंटी ने हजारीबाग को 3-0 से हराया. इस मैच में खूंटी के आशीष होरो प्लेयर ऑफ द मैच बने. 24 जून को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है