22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: सलमान खान से पांच करोड़ रंगदारी मांगने वाला शेख होसेन जमशेदपुर से अरेस्ट, महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा

Jharkhand News: फिल्म अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाला युवक जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस ने साकची से उसे दबोच लिया. उसके पास से पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है. गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस मुंबई ले जाएगी.

Jharkhand News: जमशेदपुर-फिल्म अभिनेता सलमान खान से फोन पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने मानगो के आजादनगर गौरा चौक निवासी शेख होसेन को बुधवार को साकची के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान जमशेदपुर की साकची पुलिस भी मौजूद थी. शेख होसेन को महाराष्ट्र पुलिस ने जमशेदपुर में ही गिरफ्तार कर रखा है. पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल भी जब्त किया है, जिससे मैसेज कर रंगदारी मांगी गयी थी. गुरुवार को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर महाराष्ट्र पुलिस उसे मुंबई लेकर जाएगी.

बंगाल का है आरोपी शेख होसेन

आरोपी शेख होसेन पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी का रहने वाला है. वह साकची बाजार में सब्जी बेचता था, लेकिन बीते एक वर्ष से वह यह काम छोड़ दिया था. टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को धमकी देने की खबर देखने के बाद उसने सलमान खान से रंगदारी की मांगने की सोची. उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश भेज दिया. उसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर की कार्रवाई

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को 16 अक्टूबर को जब मैसेज मिला, तो मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मोबाइल नंबर बंद होने के कारण पुलिस आरोपी का लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी. इसी दौरान उसने फिर से पुलिस को एसएमएस भेजा और बताया कि उसने गलती से रंगदारी वाला मैसेज भेजा था. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने फौरन उसका लोकेशन निकाला तो पाया कि फोन जमशेदपुर से किया गया है. फिर महाराष्ट्र पुलिस जमशेदपुर पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच करने शहर पहुंची. यहां कई जगहों पर छापेमारी की.

पश्चिम बंगाल में भी पुलिस ने की छापेमारी

मोबाइल फोन बंद कर इंटरनेट कॉल के जरिए लोगों से संपर्क करने के कारण उसके बारे में पता नहीं चल पा रहा था. वह बार-बार स्थान भी बदल रहा था. आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी में भी छापामारी की, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: माकपा का नौ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, मांडर से डॉ कीर्ति सिंह मुंडा समेत चार ने किया नामांकन

Also Read: Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन बोले, झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा तो जेल में डाल दिया

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel