जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से 21-22 जून को झारखंड ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के मुकाबले गम्हरिया स्थित आरका जैन यूनिवर्सिटी परिसर में होगा. इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिले के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में मुकाबले होंगे. कैटेगरी ए व कैटेगरी बी में. कैटेगरी ए में अनरेटेड खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा. कैटेगरी बी में सभी रेटेड व अनरेटेड खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे. इस प्रतियोगिता में एक लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. दोनों श्रेणियों में शीर्ष 30 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा अंडर-6, 8, 10, 12, 14 व 16 आयु वर्ग में भी मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गयी है. उक्त जानकारी सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है