24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन बोले, जनता चाहती है परिवर्तन, झारखंड में बनेगी बीजेपी की सरकार

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है. राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. बांग्लादेशियों के घुसपैठ के कारण आदिवासियों का भविष्य अंधकार में है. बीजेपी ही आदिवासियों की हितैषी है.

Jharkhand Politics: जमशेदपुर-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है. सरकार के खिलाफ लोग सड़क पर उतर रहे हैं. लोगों की भीड़ बता रही है कि इस बार राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा. मौजूदा सरकार के खिलाफ लहर चल चुकी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, जो आदिवासियों के लिए काम करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सुंदरनगर, हाता और पोटका दौरे के दौरान ये बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों को हर संभव सहायता करने और साथ में खड़े रहने का वादा किया. लोगों ने भगवा अंग वस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया.

झारखंड में कौन कर रहा घुसपैठ?

चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की बड़े स्तर पर घुसपैठ हो रही है. झारखंड में यह बड़ा मुद्दा बन गया है. इससे सर्वाधिक नुकसान आदिवासियों को हो रहा है. झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग सुरक्षित वोट बैंक के लिए इस गंभीर समस्या के समाधान की बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो झारखंडी और आदिवासियों के प्रति गंभीर और चिंतित है. झारखंडियों के हित को सर्वोपरि मान कर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है.

किसके कारण बदल रही है डेमोग्राफी?

सुंदरनगर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. यहां घुसपैठियों के कारण कई रेवन्यू विलेज की डेमोग्राफी बदल गयी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासी संकट में आ गये हैं. झारखंड अलग होने के बाद से यह मुद्दा गरम रहा है. उनके इस मुद्दे को लेकर गांव, घर, कार्यालय, सड़कों पर काफी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. उन्होंंने कहा कि जल्द ही वे संताल परगना के दौरे पर जायेंगे. वहां से पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों का लगातार फोन आ रहा है. वे बुला रहे हैं.

जमशेदपुर में कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम में कौन होंगे शामिल?

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जल्द ही जमशेदपुर में भाजपा का कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री समेत राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. वे झारखंड की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि कि राज्य की स्थिति बदलेगी. वे दिल खोलकर भाजपा के साथ आये हैं. क्षेत्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता और दलों के प्रमुख जनों के साथ लगातार संपर्क में हैं. पूरे कोल्हान में भाजपा एक बार फिर मजबूती के साथ खड़ी होगी. इस दौरान भाजपा सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, सुदिप्तो डे राणा, गणेश सरदार, अभय चौबे, अनमोल वर्मा, ईश्वर सोरेन, सोमनाथ चक्रवर्ती, संतान कुमार ओझा, विकास सिंह, सोनू साह, अजीत मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे हत्याकांड: तीन सजायाफ्ताओं को बड़ी राहत, उम्रकैद की सजा निरस्त

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel