22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jharkhand rapid chess tournament: झारखंड ओपन रैपिड शतरंज के विजेता हुए पुरस्कृत

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ की ओर से अरका जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित झारखंड ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गया.

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ की ओर से अरका जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित झारखंड ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि नितीश कुमार सिंह (आइएएस), उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां थे, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शतरंज जैसे खेल से युवाओं में तर्क, संयम और मानसिक दक्षता का विकास होता है. कैटेगरी-बी ओपन वर्ग में रोहन विजय शांडिल्य (ईस्ट सिंहभूम) ने 8 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्हें सात हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गयी. दूसरे स्थान पर रांची के विभाष कुमार सिन्हा रहे. उन्हें छह हजार रुपये और ट्रॉफी दिया गया. पश्चिमी सिंहभूम के मनीष शर्मा को तीसरा स्थान मिला. इस वर्ग के शीर्ष 20 खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं, अंडर 8 से लेकर अंडर 16 तक के बालक और बालिका वर्ग के टॉप 3 खिलाड़ियों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर मनोज सिंह, एनके सिंह, अमित श्रीवास्तव, ऋचा गर्ग, शैलेंद्र कुमार, विनोद सिंह, अभिषेक दास, सूरज भंडानी, अजय कुमार, आइएम नीरज कुमार मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में 220 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel