जमशेदपुर. तार कंपनी टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) के प्रांगण में आयोजित झारखंड जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को कुल चार मैच खेले गये. इसमें सिमडेगा, रांची, हजारीबाग व नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल की. शनिवार को खेले गये पहले मैच में सिमडेगा की टीम ने गुमला को 5-0 से हराया. इस मैच में सिमडेगा के क्षितिज प्लेयर ऑफ द मैच रहे. रांची ने बोकारो को 13-0 से मात देकर पूरे अंक अर्जित किये. इस मैच में रांची के विजय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एक बेहद रोमांचक मैच में नवल टाटा हॉकी एकेडमी ने खूंटी को 2-1 से शिकस्त दी. इस मैच के हीरो खूंटी के रोहित कुमार बने. दिन के अंतिम मैच में हजारीबाग की टीम ने रामगढ़ को 3-0 से मात दी. इस मैच में हजारीबाग के आर्यन मुंडू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हॉकी झारखंड और नवल टाटा हॉकी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल 24 जून को खेला जायेगा. इस प्रतियोगिता में राज्य भर की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है