जमशेदपुर. मेजबान नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड राज्य सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. गुरुवार को तार कंपनी के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रांगण में फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मुकाबले में नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने खूंटी को 4-1 से शिकस्त दी. एनटीएचए की ओर से आशीष टानी, साबियन किरो और गंगा टोपनो ने गोल किया. खूंटी की ओर से सचिन भेंगरा ने गोल दागकर हार अंतर को कम किया. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब खूंटी के साहिल होरो को दिया गया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में हजारीबाग ने सिमडेगा को 2-0 से मात दी. इस टूर्नामेंट ने एनटीएचए के आशीष टानी प्लेयर ऑफ द मैच बने. हजारीबाग के के मितिश उरांव बेस्ट गोलकीपर, खूंटी के जैसन कंडुलना को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. समापन के मौके पर चंद्रायी मजूमदार, गुरमीत सिंह राव, जयंत केरकेट्टा, मनजीत सिंह और अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है