22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jharkhand state swimming championship : रांची के एस मुस्तफा व रिद्धिमा बनी चैंपियन

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित तरणताल में 15वीं झारखंड स्टेट जूनियर और सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित तरणताल में 15वीं झारखंड स्टेट जूनियर और सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 13 जिले के कुल 200 तैराक (बालक -बालिका) हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विभूति अडेसरा, राम बालक सिंह, उपेंद्र तिवारी, हसन इमाम मलिक और फिरोज खान मौजूद थे. बालक ग्रुप-1 के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रांची के एस मुस्तफा विजेता बने. हजारीबाग के अक्षय दूसरे और दुमका के आर्यन सिंह तीसरे स्थान पर रहे. बालिका ग्रुप-1 के 200 मेडले ग्रुप में रांची की रिद्धिमा पल्लवी तिवारी विजेता बनी. रांची की ही अताशी दूसरे और चांदनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालक ग्रुप-2 के 200 फ्री स्टाइल में रांची के अभिज्ञान कुमार पहले, जामताड़ा के अर्णव आनंद दूसरे और टाटा स्टील के परिमल महतो तीसरे स्थान पर रहे. ग्रुप-बी बालिका 200 मीटर मेडले वर्ग में टाटा स्टील की जेनिफर पहले, सृजिता सेन दूसरे स्थान पर रही. बालिका ग्रुप-1 100 मीटर फ्री स्टाइल में रांची की रिद्धिमा पल्लवी तिवारी पहले, आताशी दूसरे व दिया सेन तीसरे स्थान पर रही. ग्रुप-2 बालक 100 मीटर फ्री स्टाइल में टाटा स्टील के आदित्य सिंह पहले, मयुख मंडल दूसरे और अभिजीत शाह तीसरे स्थान पर रहे. 100 मीटर ग्रुप-2 बालक 100 मीटर फ्री स्टाइल में टाटा स्टील के दिग्विजय चौहान पहले, तन्मय मूनका दूसरे व एए परमित तीसरे स्थान पर रहे. टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel