जमशेदपुर. झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित झारखंड स्टेट सब जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में टाटा स्टील की टीम कुल 428 अंक के साथ विजेता बनी. वहीं, रांची की टीम 265 अंकों के साथ उपविजेता रही. ग्रुप-1 बालक वर्ग में टाटा स्टील के दिग्विजय चौहान, ग्रुप- 2 बालक वर्ग में आदित्य सिंह, ग्रुप-3 बालक वर्ग में जामताड़ा के अर्णव आनंद, ग्रुप-4 बालक वर्ग में हजारीबाग के निलेश कुमार बेस्ट स्विमर बने. बालिका ग्रुप-1 वर्ग में रांची की अताशी, ग्रुप-2 बालिका वर्ग में टाटा स्टील की जेनिफर सुगम, ग्रुप-3 में रिचा साहू और ग्रुप-4 में टाटा स्टील की स्नेहा मजूमदार को बेस्ट स्विमर के खिताब से नवाजा गया. इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेता व उपविजेता नेशनल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी पीयूष पांडे, टाटा स्टील स्पोर्ट्स के चीफ मुकुल विनायक चौधरी, विभूति अडेसरा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक रामबालक सिंह, झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्ष बरखा सिंह, सचिव उपेंद्र तिवारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, राष्ट्रीय कोच अशोक व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में 13 जिले के कुल 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है