जमशेदपुर. ओडिशा के पारादीप में 2-4 मई तक 26वीं राष्ट्रीय मिनी एवं यूथ टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड मिनी बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. फाइनल में झारखंड की टीम ने महाराष्ट्र को 2-0 से मात दी. वहीं, मिनी बालक टीम को फाइनल मैच में महाराष्ट्र के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गोल्ड मेडल जीतने वाली झारखंड बालिका मिनी टीम में तृप्ति मिंज, नितिका लकड़ा, श्रुति सुंडी, पार्वती कुमारी, तपस्या कुमारी, बीएमटी गोराई शामिल है. विजेता टीम के खिलाड़ियों को झारखंड टेनिस वॉलीबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता, पूर्वी सिंहभूम जिला संघ के सचिव अरशद अली, सरायकेला खरसावां जिला संघ के सचिव दीपक कुमार ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है