26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राकृतिक खूबसूरती का लेना चाहते हैं आनंद तो जमशेदपुर की ये जगह भी किसी से कम नहीं

झारखंड में कई ऐसी जगहें हैं जहां की प्राकृति खूबसूरती देखते ही बनती है. जमशेदपुर भी इनमें से एक है. अगर आप भी इस साल गर्मियों की छुट्टियों में जमशेदपुर आने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन जगहों पर आना न भूलें.

Undefined
प्राकृतिक खूबसूरती का लेना चाहते हैं आनंद तो जमशेदपुर की ये जगह भी किसी से कम नहीं 7
डिमना झील

जमशेदपुर का डिमना झील सबसे झारखंड सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक है. टाटा स्टील ने इसका निर्माण किया जो कि दलमा वन्य जीवन अभयारण्य के नजदीक है. नवंबर से फरवरी तक यहां तो सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है. जमशेदपुर से इस झील तक आसान से पंहुचा जा सकता है.

नरवा वन

अगर आपको वनों की असल सुंदरता देखनी हो तो जमशेदपुर के नरवा वन आपके लिए बेहतर जगह है. यहां कई म्यूजिक वीडियो भी शूट हो चुका है.

Undefined
प्राकृतिक खूबसूरती का लेना चाहते हैं आनंद तो जमशेदपुर की ये जगह भी किसी से कम नहीं 8
दलमा अभयारण्य

झारखंड के दलमा अभयारण्य जमशेदपुर, रांची और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बीच बसा पूर्वी भारत का एक प्रमुख वन्य जीव अभयारण्य है. इसे खास तौर पर हाथियों के संरक्षण के लिए चुना गया है. यहां पर सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. दलमा की खासियत ये है कि रात में यहां का अद्भुत नजर बेहद अद्भुत दिखाई देता है. जमशेदपुर से इसकी दूरी 31 किमी है.

Undefined
प्राकृतिक खूबसूरती का लेना चाहते हैं आनंद तो जमशेदपुर की ये जगह भी किसी से कम नहीं 9
चांडिल डैम

जमशेदपुर का चांडिल डैम पूरे झारखंड में विख्यात है. इसे स्वर्णरेखा नदी के किनारे पर बनाया गया है. इस जगह की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए पूरे देश से सैलानियों का आना जाना लगा रहता है. प्राकृति से घिरा हुआ यह डैम का नजारा लोगों को बेहद रोमांचित करता है. आपको बता दें कि यहां पर बोटिंग की सुविधा भी दी गयी है.

Undefined
प्राकृतिक खूबसूरती का लेना चाहते हैं आनंद तो जमशेदपुर की ये जगह भी किसी से कम नहीं 10
हुडको झील

जमशेदपुर का हुडको डैम प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खास है. टेल्को कॉलोनी द्वारा निर्मित यह जगह पिकनिक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. अगर आप शांति और सुकून के साथ प्राकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये जगह बेस्ट है. आपको बता दें कि जमशेदपुर से इसकी दूरी लगभग 9 किमी है.

Undefined
प्राकृतिक खूबसूरती का लेना चाहते हैं आनंद तो जमशेदपुर की ये जगह भी किसी से कम नहीं 11
Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel