जमशेदपुर. झारखंड की महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44वीं सीनियर नेशनल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को झारखंड व आंध्र प्रदेश की टीम बीच खेला गया. दोनों टीमें निर्धारित समय तक बिना किसी गोल के बराबरी पर रही. मैच का फैसला टाइ ब्रेकर में हुआ. जहां, झारखंड की टीम 3-2 से विजयी रही. झारखंड की टीम ने कोच मो शमीम की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया. विजेता टीम को वीमेंस झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन कासिम अंसारी, सचिव अहमद अंसारी ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है