जमशेदपुर. आदित्यपुर में रविवार को संपन्न हुए 18वीं झारखंड स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम की नेहा कुमारी शाह ने स्वर्ण पदक हासिल किया. नेहा ने 48-51 किलो भार वर्ग में यह पदक अपने नाम किया. नेहा ने फाइनल में रांची की स्वाति कश्यप को मात दी. वहीं, 45-48 भार वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की पलक कुमारी ने रजत पदक अपने नाम किया. 60-65 किलो भार वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की नेहा तंतुबाई को रजत पदक मिला. 57-60 किलो भार वर्ग में जमशेदपुर की रोशनी कुमारी को कांस्य पदक मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है