Jamshedpur news.
झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति के अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू के नेतृत्व में मानगो के अप नगर आयुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि मानगो के विभिन्न क्षेत्र में पीने का पानी की घोर किल्लत है. पीने का पानी को लेकर लोग त्राहिमाम हैं, इसलिए जनहित को ध्यान में रखकर टैंकर से जलापूर्ति करना जारी रखा जाये. इसके साथ ही कचरा उठाव पर भी ध्यान देने का आग्रह किया. प्रतिनिधिमंडल में शेख बदरुद्दीन, प्रभात सिंह, विनोद डे, जाकी अजमल सोनू, मो मुस्ताक, विजय लेयांगी, डेनियल कांडिर, रमेश हो समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है