28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू उत्खनन एवं बालू तस्करी में लगे हैं झामुमो नेता, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

पीएम आवास, अबुआ आवास एवं निजी घर बनाने के लिए सस्ते दाम पर बालू उपलब्ध कराने, अवैध बालू उत्खनन एवं बालू तस्करी पर रोक की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से की मुलाकात

Jamshedpur news.

भाजपा ने जिले में गरीबों के लिए बनाये जा रहे पीएम आवास तथा अबुआ आवास योजना एवं निजी मकान बनाने के लिए बालू सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने कहा कि बालू उपलब्ध न होने के कारण केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को प्रदान की गयी पीएम आवास योजना की रफ्तार धीमी हो गयी है. गांव के गरीब तथा किसान सुवर्णरेखा नदी से बालू लाते हैं, तो उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता है. वहीं प्रतिदिन रात के अंधेरे में बड़ी संख्या में हाइवा एवं डंपरों से बालू की तस्करी होती है, तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से जिले में चल रहे अवैध बालू उत्खनन, भंडारण, परिवहन तथा बालू तस्करी रोकने की मांग की है. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, अध्यक्ष सुधांशु ओझा तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके कार्यालय में मिलकर मामले की शिकायत की.

डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने उपायुक्त से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि झामुमो नेताओं के संरक्षण में बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. बहरागोड़ा में अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के आरोप में खनन विभाग द्वारा एक नेता पर दो बार मुकदमा दायर हुआ. बजट सत्र में विधानसभा में भी यह मामला उठा. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निकालने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की

भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से चाकुलिया प्रखंड के माटियबांधी पंचायत से जमशेदपुर के 106 लोगों द्वारा निकाले गये फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने उपायुक्त से सन् 2024 में जिले के विभिन्न स्थानों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से निर्गत किए गए जन्म प्रमाणपत्रों की गहन जांच करने की मांग की है. फर्जी जन्म प्रमाणपत्र निकालने वाले 106 लोगों में बंगलादेशी घुसपैठिए की भी आशंका जताई जा रही है. प्रतिनिधिमंडल में संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, जितेंद्र राय, पप्पू सिंह, विजय तिवारी, लखन मार्डी, सत्या तिवारी, राजीव महापात्र, अनूप दास एवं उज्ज्वल सिंह व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel