Jamshedpur News :
साकची पुराना कोर्ट कचहरी बाबा शिव मंदिर प्रांगण में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की गयी. झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान से प्रार्थना कर शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटने की की कामना की. विदित हो कि राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन अस्वस्थ हैं और उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. कचहरी बाबा शिव मंदिर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल, केंद्रीय सदस्य शेख बदरुद्दीन, झारखंड आंदोलनकारी अजय रजक, झारखंड आंदोलनकारी खुद्दू उरांव, अरुण प्रसाद, मोहम्मद सामद, हरदेव सिंह, मिंटू धर चौधरी, नंदलाल लोहार, संदीप चक्रवर्ती, चंदन लाल, चंदन महतो, पिंटू लाल, शेख सफरूद्दीन समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है