जमशेदपुर. जेएसए फुटबॉल लीग में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों और टीमों के स्टाफकर्मियों का रजिस्ट्रेशन पांच मई से शुरू होगा. 28 अप्रैल से लेकर दो मई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएसए सदस्य अरुण कुमार सिन्हा से प्राप्त कर सकते हैं. जेएसए के सर्कुलर के अनुसार कॉरपोरेट टीमों के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 5-7 मई तक चलेगा. प्रीमियर डिवीजन में खेलने वाली प्राइवेट टीमों के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 8-10 मई तक होगा. सुपर व ए डिवीजन लीग में खेलने खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 12-16 मई तक किया जायेगा. तय तिथि को रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाली टीम लेट फाइन 200 रुपये के साथ 17 मई को खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकती है. 25 अप्रैल से जेएसए क्वालिफाइंग लीग की शुरुआत होगी. इस क्वालिफाइंग लीग में कुल 26 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें से 3 टीम ए डिवीजन लीग के लिए क्वालिफाई करेगी. इसके बाद जेएसए फुटबॉल लीग आरंभ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है