जमशेदपुर. टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की टीम ने क्लासिक एट फुटबॉल क्लब नरवा को 4-1 से हराया. ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी की ओर से जलेश्वर मुर्मू ने दो, देवेन व तरुण सिंह ने एक-एक गोल किया. क्लासिक एट के विमल कुमार एक गोल करने में कामयाब रहे. क्लासिक एट के आदित्य मुखी को रेफरी ने दो लगातार चेतावनी दी. इसलिए उन्हें 52वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा. आंध्रा स्पोर्टिंग को ठक्कर बप्पा क्लब ने बराबरी पर रोका गोपाल मैदान में आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन और ठक्कर बप्पा क्लब (टीबीसी) के बीच खेला गया जेएसए सुपर डिवीजन लीग का मैच एक-एक गोल से साथ ड्रॉ रहा. आंध्रा स्पोर्टिंग की टीम ने 51वें मिनट में समीर मुर्मू के गोल की मदद से बढ़त हासिल की. 68वें मिनट में विशाल मुखी ने गोल दागते हुए ठक्कर बप्पा क्लब को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है