जमशेदपुर. झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने मंगलवार को सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में जेएफसी रिजर्व को 3-1 से हराया. इस जीत के हीरो झारखंड स्पोर्टिंग के विजय मुर्मू रहे. उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किये. वहीं, दुर्गा चरण टुडू ने झारखंड स्पोर्टिंग के लिए एक गोल किया. जेएफसी रिजर्व के लिए आर सेरम ने एक गोल दागकर हार के अंतर को कम किया. मैच को दौरान जेएफसी रिजर्व के देवजीत मजूमदार और झारखंड स्पोर्टिंग के सकला मार्डी को रेफरी ने दो लगातार पीला कार्ड दिखाए. जिस वजह से दोनों खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. वहीं, गोपाल मैदान मैदान में खेले गये सुपर डिवीजन लीग के एक मैच में क्लासिक एट की टीम ने अरुणा समिति क्लब को 3-0 से मात दी. क्लासिक एट की ओर राकेश गोप ने दो व बंटी मुखी ने एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है