जमशेदपुर. दलमा टाईगर की टीम ने जेएससीए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मैच में स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर को 1-0 से शिकस्त दी. टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में खेले गये इस मैच में दोनों ही टीम ने पहले हाफ तक बिना किसी गोल के बराबरी पर रही. ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मैच के 89वें मिनट में रोमांचक मोड़ आया. जब, कशुश लोहार (89वें मिनट) ने एक बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी. पंडित रघुनाथ मेमो फाउंडेशन की टीम जीती गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन की टीम ने न्यू ब्वॉयज क्लब को 2-1 से मात दी. मैच के तीसरे मिनट में ही पंडित रघुनाथ मेमोरियल की टीम ने रामदास मुर्मू की गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली. 85वें मिनट में राम सोरेन ने एक शानदार गोल करते हुए पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन की बढ़त दोगुनी कर दी. मैच के समाप्ति से कुछ देर पहले 89वें मिनट में राजू मुर्मू ने एक शानदार गोल करते हुए न्यू ब्वॉयज के हार के अंतर को कम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है