जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) फुटबॉल सब कमेटी ने अपने नये सेलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है. जेएसए के वर्किंग अध्यक्ष व फुटबॉल सब कमेटी के चेयरमैन मुकुल चौधरी ने बताया कि नयी कमेटी अगले एक साल तक अपनी सेवा देगी. नयी सेलेक्शन कमेटी में पांच लोगों को शामिल किया गया है. विक्टर सौम्या को कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जीबी सिंह डिप्टी चेयरमैन होंगे. वहीं, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर मो शफीक, मिलर राउत व एके दुबे को सेलेक्शन कमेटी में सदस्य के रूप में जगह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है