जमशेदपुर. गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में जंगल टाईगर फुटबॉल एकेडमी की टीम ने आंध्रा स्पोर्टिंग यूनियन को 2-1 से मात दी. जंगल टाईगर की टीम ने 6वें मिनट में साहिल मार्डी की गोल की मदद से पहली बढ़त हासिल की. आंध्रा की टीम ने 42वें मिनट में योगेश्वर बेसरा के गोल की मदद से मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी हासिल कर ली. ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मैच के 87वें मिनट में जंगल टाईगर के सुजीत महाकुंड ने एक शानदार गोल दागकर अपनी टीम को मुकाबले में 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी. टिनप्लेट मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग के एक मैच में यूनाइटेड फुटबॉल एसोसिएशन की टीम ने आंबेडकर फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया. इधर आर्मरी मैदान में खेले गये ए डिवीजन लीग के एक अन्य मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम ने झारखंड ब्यार को 2-0 से हराया. मोहम्मडन स्पोर्टिंग के सुनाराम मुर्मू व नदीम अख्तर ने एक-एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है