जमशेदपुर. गोपाल मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में मानभूम फुटबॉल क्लब की टीम ने न्यू ब्वॉयज क्लब को 2-1 से मात दी. 34वें मिनट में निर्मल हांसदा ने गोल दागकर मानभूम को पहली बढ़त दिलायी. 58वें मिनट में सूरज हांसदा ने एक शानदार गोल करते हुए न्यू ब्वॉयज क्लब को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी. 71वें मिनट में सुलतान मुर्मू ने एक मैदान गोल करते हुए मानभूम को मुकाबले में 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी. आर्मरी मैदान में खेले गये ए डिवीजन के दो मुकाबले बिष्टपुर स्थित आर्मरी मैदान में बुधवार को जेएसए ए डिवीजन लीग के दो मुकाबले खेले गये. एक मुकाबले में आंबेडकर फुटबॉल क्लब की टीम ने सिदो-कान्हू मेमोरियल क्लब को 3-2 गोल से हराया. आंबेडकर फुटबॉल क्लब की ओर से उदयनाथ बेसरा, मेघराय मांझी व दखिन सोरेन ने एक-एक गोल किया. सिदो-कान्हू के आशिक मुंडिया व संदीप मार्डी एक-एक गोल करने में कामयाब रहे. दिन के दूसरे मैच में विजन एपेक्स फुटबॉल क्लब और कातिन फुटबॉल क्लब के खेला गया. यह मैच एक-एक गोल की बराबरी पर सामप्त हुआ. कातिन के सूरज व विजन क्लब के सुमन मुर्मू गोल दागने में कामयाब रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है