जमशेदपुर. शिशु डोमकॉम क्लब की टीम ने जेएसए सुपर डिवीजन लीग में मानभूम फुटबॉल क्लब को 5-0 से रौंद दिया. गोपाल मैदान में खेले गये इस मैच के हीरो शिशु डोमकॉम के स्ट्राईकर सावन हांसदा रहे. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक सहित चार गोल किये. सावन हांसदा ने मैच के 20वें, 23वें, 71वें व 87वें मिनट में गोल किये. लालचू हेंब्रम ने मैच के 86वें मिनट में शिशु डोमकॉम के लिए एक गोल किया. बुधवार को पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन व ठक्कर बप्पा क्लब के बीच सुपर डिवीजन का मैच गोपाल मैदान में होगा. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है