जमशेदपुर. विजय शंकर मिश्रा (55/5 और 54 रन ) के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से मॉर्डन क्रिकेट क्लब की टीम ने यंग स्पोर्टिंग को 185 रन से हराया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन लीग के इस मैच में मॉर्डन क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में दस विकेट पर 304 रन बनाए. रोहित नायक ने 90, विजय शंकर मिश्रा ने 54 व मनीषी ने 39 रनों का योगदान दिया. यंग स्पोर्टिंग के लिए आर्यन राज व कप्तान राज द्विवेदी ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में यंग स्पोर्टिंग की टीम 23.5 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी. राज द्विवेदी ने संघर्ष दिखाते हुए 41 रनों की पारी खेली. सिद्धांत कुमार ने 42 रन बनाए. मॉर्डन सीसी के विजय शंकर ने पांच और आशीष यादव ने तीन विकेट लिये. विजय शंकर मिश्रा प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है