जमशेदपुर. यंग ब्वॉयज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब को छह विकेट से मात दी. इस जीत के साथ यंग ब्वॉयज 12 टीमों की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. यंग ब्वॉयज के 11 मैचों में कुल 32 अंक है. इसके साथ ही यंग ब्वॉयज की टीम डेज मुकाबले के लिए भी क्वालिफाइ कर लिया है. सोमवार को खेले गये मैच में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम ने 39.3 ओवर में दस विकेट पर 189 रन बनाए. सुप्रियो चक्रवर्ती ने 53 रनों की पारी खेली. सुमित कुमार सिंह ने तीन व अबरार हसन ने दो विकेट लिये. जवाब में यंग ब्वॉयज की टीम 27.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया. अमरदीप सिंह ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली. चंदन मुखी ने 44 रन बनाए. मनुरी विजय ने तीन विकेट चटकाए. अमरदीप प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है