जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जेएससीए ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन आठ मई से होगा. इस लीग में पहली बार सभी टीम के खिलाड़ी रंगीन कपड़े में खेलते हुए दिखेंगे. जेएससीए स्कूल और क्लब के प्रतिनिधि डी उमा राव ने बताया कि स्कूल व क्लब की बैठक में सभी क्लब संंचालकों को यह बताया गया है कि इस बार टी-20 लीग अलग अंदाज में होगा. रंगीन कपड़े में सभी टीम के खिलाड़ी खेलेंगे. साथ ही ह्वाइट गेंद का इस्तेमाल होगा. 27 मई तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में लोयोला ब्लूज, टाटा स्टील, स्कूल ऑफ क्रिकेट, स्टूडेंट सीसी, एल टाउन, यंग स्पोर्टिंग, एमसीसी, यंग ब्वॉयज, नोबल सीसी, पायोनियर सीसी, अर्बन सर्विसेज व रुरल ब्लूज सहित कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है. इन टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुपों की टॉप टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. टूर्नामेंट में रोजाना दो मैच खेले जायेंगे. पहला मैच सुबह आठ से शुरू होगा. दूसरा मैच एक बजे से खेला जायेगा. जेएससीए द्वारा जारी फिक्चसर के अनुसार टूर्नामेंट के सभी मैच को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में होगा. पहला मैच आठ अप्रैल को टाटा स्टील व लोयोला ब्लूज के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है