जमशेदपुर. रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर शरदीप सिंह (22/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से नोबल क्रिकेट क्लब की टीम ने अर्बन सर्विसेज को 30 रन से हराया. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में बुधवार को खेले गये जेएससीए टी-20 लीग के इस मैच में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में दो विकेट पर 65 रन बनाए. दुर्गेश ने 29 व शरणदीप ने 18 रनों की पारी खेली. जवाब में अर्बन सर्विसेज की टीम 5 ओवर में नौ विकेट पर 35 रन ही बना सकी. शरणदीप सिंह ने दो ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट लिये. दुर्गेश कुमार को तीन विकेट मिला. शरणदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. आउट फील्ड गिला होने कारण यह मैच 5-5 ओवर का खेला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है