जमशेदपुर. यंग ब्वॉयज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को 16 रन से हराया. यंग ब्वॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.4 ओवर में दस विकेट पर 235 रन बनाए. मार्शल बी चापला ने 89, अर्णव सिन्हा ने 27 और अमरदीप सिंह ने 25 रनों की पारी खेली. नोबल की ओर से निशिकांत कुमार ने चार, दुर्गेश ने तीन और शरणदीप सिंह ने दो विकेट लिये. जवाब में नोबल क्रिकेट क्लब की टीम 43.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गयी. अमन सिंह ने 71 और शरणदीप सिंह ने 29 रनों की पारी खेली. यंग ब्वॉयज के फरहान खान ने चार, मार्शल बी चापला और अबरार हसन ने दो-दो विकेट लिये. मार्शल बी चापला प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है