जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का चुनाव 18 मई को रांची में होगा. संभवत: गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है. लेकिन इससे पहले विभिन्न गुट अलग-अलग स्थान पर बैठक कर रही है. बुधवार को भी एक ऐसी ही बैठक बिष्टुपुर स्थित एक होटल में हुई. यह बैठक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एसके बेहरा के समर्थन में बुलायी गयी थी. इसमें लगभग 155 मेंबर शामिल हुए. जमशेदपुर के अलावा धनबाद, हजारीबाग, सरायकेला व अन्य जिले के सदस्य भी इस बैठक में उपस्थित हुए. बैठक में पूर्व रणजी क्रिकेटर और विभिन्न स्कूल, क्लब व इंस्टीच्यूशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. एसके बेहरा को आइजी अखिलेश झा का भी समर्थन प्राप्त है. वह भी इस बैठक में उपस्थित रहे. एसके बेहरा गुट से देवाशीष चक्रवर्ती व एसबी सिंह का नाम सचिव पद के लिए चर्चा में है. वहीं, नंदू पटेल संयुक्त सचिव व एस जयराम कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है