जमशेदपुर. बोकारो की महिला अंडर-23 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. मंगलवार को गम्हरिया स्थित टीजीएस ग्राउंड में खेले गये फाइनल मैच में बोकारो की टीम ने रांची को पांच विकेट से हराया. रांची की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 107 रन बनाए. गुरलीन कौर ने 36 व इशा केसरी ने 21 रन बनाए. बोकारो की खुशबू कुमारी ने दो विकेट लिये. जवाब में बोकारो की टीम ने मैच के अंतिम गेंद पर पांच खोकर 108 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. खुशबू कुमारी प्लेयर ऑफ द मैच बनी. विजेता टीम को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है