जमशेदपुर. संजय कुमार (5 विकेट और 56 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन से जुगसलाई क्रिकेट क्लब की टीम ने एआर एकादश को पांच विकेट से हराया. एआर एकदाश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में दस विकेट पर 133 रन बनाए. दिव्यम ने 40 और मो आकिब ने 20 रनों की पारी खेली. जुगसलाई की ओर से संजय कुमार ने 12/5 और आदित्य गोस्वामी ने दो विकेट लिये. जवाब में जुगसलाई की टीम 29 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया. संजय कुमार ने 9 चौके की मदद से 56 रनों की पारी खेली. आयुष ने 29 रनों का योगदान दिया. एआर एकादश के चिराग जायसवाल को तीन विकेट मिला. संजय कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है